TRENDING

अच्छी खबर : 24 घंटों में बिहार में नहीं मिला कोई Corona Positive, सिवान और बेगूसराय में थमा कहर

पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के दौरान भी बिहार में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना महामारी और उसको लेकर फैली दहशत के बीच अच्छी खबर है। बीते 24 घंटों के भीतर राज्य में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज यानी शनिवार सुबह 10:00 बजे तक 24 घंटों के भीतर बिहार में कोरोना का कोई भी संदिग्ध मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

इतना ही नहीं राज्य में कोरोना महामारी को लेकर हॉट स्पॉट बन चुके सिवान और बेगूसराय से भी राहत की खबर है। यहां 24 घंटों के अंदर कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए गए सभी सैंपल जांच में ‘नेगेटिव’ पाए गए हैं।

बता दें कि बिहार में अब तक कुल 60 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे राज्य में कोरोना को लेकर जांच की बात करें तो अब तक आरएमआरआईएस, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच पटना तथा डीएमसीएच दरभंगा में बीते चौबीस घंटों के 662 समेत कुल 6,111 सैंपल की जांच की जा चुकी है जबकि 653 सैंपल की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना से अब तक केवल एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलावार स्थिति की मुताबिक सबसे अधिक सिवान में 29, मुंगेर में 7, पटना, गया और बेगूसराय में 5-5, गोपालगंज 3, नालंदा 2 जबकि सारण, नालंदा, लखीसराय और भागलपुर में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *