Politics

CORONA : पैनिक होने की जरूरत नहीं, हम इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम- मुख्यमंत्री

पटना (जागता हिंदुस्तान) 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ संवाद किया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति में चिकित्सकों, नर्सेज एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े स्टाफ की पहल एवं उनके प्रयास का अभिनंदन करता हूं। आप सब वरिष्ठ चिकित्सकों से भी कोरोना संक्रमण के संबंध में विचार-विमर्ष महत्वपूर्ण रहा है। मैं आप सबका भी अभिनंदन करता हूं। आपलोग स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और आप सबका अपना अनुभव है। कोरोना संक्रमण के संबंध में आपके दिये गये सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं। इस पर हमलोग गौर करेंगे। सरकार की तरफ से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये जरूरी कदमों को गति प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी मानव जाति प्रभावित हुयी है। हम सब इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। सरकार आवश्यक कदम उठा रही है किंतु इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। पूरे देश में लाॅकडाउन किया गया है। लोग इसे गंभीरता से लें और इसका पालन करें। बिहार के तमाम लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मुहिम में अपना पूरा सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि जब भी संकट का समय आया है तो हम सब मिलकर उससे बाहर निकले हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार सभी लोगों के साथ है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे। आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, इसे सख्ती से पालन करें। लोगों को सभी अवश्यक सामान उपलब्ध होते रहेंगे, पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मश्री डाॅ. एसएन आर्या, डब्लूएचओ के डाॅ. बीपी सुब्रहमण्यम, डाॅ. ए हई, डाॅ. सत्येन्द्र नारायण सिंह, डाॅ. हेमंत साह, आईजीआईएमएस के निदेशक डाॅ. एनआर विश्वास, एम्स पटना के निदेशक डाॅ. पीके सिंह, आरएमआरआई के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमार दास, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने भी अपने-अपने विचार/सुझाव रखे।

बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *