CORONA : अब जानवरों पर मंडराया संकट, सभी चिड़ियाघरों को किया High Alert !
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के विश्व भर में पूरी मानव जाति पर छाए संकट के बाद अब इसका खतरा जानवरों पर भी मंडराने लगा है। जानवरों में कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के सभी चिड़िया घरों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी है। इस संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य वन्यजीव प्रबंधकों को बाकायदा पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वेटरिनरी सर्विस लैबोरेट्री द्वारा 5 अप्रैल को जारी बयान में न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में रह रहे बाघ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। लिहाजा देशभर के सभी चिड़िया घरों को हाई अलर्ट पर रहने, जानवरों पर 24 घंटे निगरानी रखने, उनके किसी भी असामान्य व्यवहार कि सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करने, किसी भी कर्मचारी के बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्धारित क्षेत्रों में नहीं जाने, बीमार जानवरों को अलग या क्वारंटाइन करने तथा जानवरों को भोजन देने के दौरान कर्मचारियों के कम से कम संपर्क रखने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा सभी मांसाहारी, विशेषकर बिल्ली व अन्य, स्तनधारी जानवरों की सावधानी पूर्वक मॉनिटरिंग तथा प्रत्येक 2 हफ्तों में संदिग्ध पशुओं के सैंपल को कोरोना जांच के लिए नामित पशु स्वास्थ्य संस्थान को भेजें। इस दौरान सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों का भी पालन किया जाए।
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि सभी चिड़िया घरों के पदाधिकारी सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी सुरक्षा और कीटाणु शोधन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। साथ ही सभी चिड़ियाघरों को यह भी सलाह दी जाती है इस संबंध में नामित नोडल एजेंसियों से समन्वय स्थापित करें तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें कार्य करने की अनुमति प्रदान करें।