Politics

Lockdown : सहायता पैकेज में बड़ा बदलाव, अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेंगे एक-एक हजार रूपये

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना संक्रमण को देखते हुये किये गये लाॅकडाउन के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को राज्य सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी।

विदित हो कि बीते 23 मार्च को लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया था। परन्तु वर्तमान में लाॅकडाउन को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लॉक डॉन के परिप्रेक्ष्य में लोगों को सहायता पैकेज देने के संबंध में कई अन्य निर्णय लिए गए हैं।

इसके तहत:-

  1. सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जायेगा।
  2. सभी प्रकार के पेंशनधारियों (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन,
    वृद्धावस्था पेंशन) को अगले तीन माह की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दी जायेगी। यह राशि
    उनके खाते में सीधे अंतरित की जायेगी।
  3. वर्ग 1 से 12 के सभी छात्र/छात्राओं को देय छात्रवृति 31 मार्च 2020 तक उनके खाते में
    दे दी जायेगी।
  4. सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि लॉकडाउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी सलाह का अनुपालन करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *