Politics

दिल्ली की जीत ने दिया संदेश, अब राम के नहीं काम के नाम पर होगी राजनीति- मनोज कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर पूरे देश में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इसी क्रम में पटना के आईएएस कॉलोनी स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी जमकर जश्न मनाया गया। पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। आप कार्यकर्ता दिल्ली की जीत पर पार्टी कार्यालय से नाचते गाते इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंचे और आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब देश में आने वाले समय में जो चुनाव होंगे और जो राजनीति होगी वह राम के नाम पर नहीं बल्कि काम के नाम पर होगी। मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के मॉडल पर मुहर लगाकर हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी और पाकिस्तान से कनेक्शन होने की बात कहने वाले दलों के मुंह पर तमाचा मारा है। इसके साथ ही आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी को छोड़कर कोई भी ऐसा दल नहीं है जिसने अपने दम पर सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही है जिसने देश के किसी राज्य में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के सवाल पर मनोज कुमार ने कहा कि मामले पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *