जाप में शामिल हुए लालू के पुराने सहयोगी हरे राम महतो, कहा- RJD में अब नहीं है लोकतंत्र की गरिमा
पटना (जागता हिंदुस्तान) समाजवादी आंदोलन के नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ विभिन्न दलों से होते हुए लंबे समय तक राजद में रहे वरिष्ठ नेता हरे राम महतो ने पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का दामन थाम लिया है। गुरुवार को जाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया की उपस्थिति में हरे राम महतो को पप्पू यादव ने जाप में शामिल किया।
इस अवसर पर हरे राम महतो ने मौजूदा राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन के साथ राजनीति की शुरुआत करते हुए वह जनता पार्टी और जनता दल से होते हुए लालू प्रसाद के साथ उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए। हरे राम महतो ने कहा कि वह लालू प्रसाद के साथ सामाजिक न्याय और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए थे।
हरे राम महतो ने कहा कि आज लालू प्रसाद नहीं है और राजद में अब लालू जी की लीडरशिप नहीं रही। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि राजद में नेतृत्व और समन्वय नहीं रहा। महतो ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल में लोकतंत्र की जो गरिमा थी, वह खत्म हो रही है और राजद नेता के अंदर लोकशाही की प्रवृत्ति आ गई है।
इसके साथ ही उन्होंने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि पप्पू यादव एक तेजतर्रार और ऊर्जावान नेता हैं, जो सामाजिक न्याय व परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। महतो नहीं कहा कि पप्पू यादव की इसी खासियत को देखकर लगा कि हमें भी पप्पू यादव के साथ आना चाहिए और आज हम उनके साथ आ गए हैं।