Politics

लालू के 75वें जन्मदिवस पर समर्थकों ने लगाये बधाई के बैनर, बताया गरीब-गुरबों का ‘भगवान’

पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद अपने जन्‍मदिन (11 जून) पर पटना में रहेंगे। इससे समर्थकों में काफी खुशी है। उनके 75वें जन्‍मदिन पर जगह-जगह कार्यक्रम की तैयारी है। ऐसे में पटना में राजद समर्थकों ने कई जगहों पर पोस्‍टर लगाया है। इसमें उन्‍हें भगवान की संज्ञा दी है। इस पोस्‍टर में लालू प्रसाद के मुख्‍यमंत्री काल की कई तस्‍वीरों का कोलाज लगाया गया है। पोस्‍टर वीरचंद पटेल पथ, राबड़ी आवास के बाहर समेत अन्‍य जगहों पर दिख रहे हैं।

कई तस्‍वीरों से सजाया गया पोस्‍टर

इधर समर्थकों ने उन्‍हें भगवान की संज्ञा दे दी है। जगह-जगह लगाए गए पोस्‍टर में लालू प्रसाद की कई तस्‍वीरें लगी हैं। ये तस्‍वीरें उनके मुख्‍यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री रहने वाले समय की है। किसी में वे साइकिल चलाते तो किसी में गाय के साथ दिख रहे हैं। तस्‍वीरें काफी पुरानी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट हैं। बीच में लालू प्रसाद का बड़ा फोटाे लगाया गया है। लालू परिवार की भी कुछ तस्‍वीरें हैं। यूं कहें कि लालू प्रसाद के जीवन से जुड़े चर्चित पलों को पोस्‍टर पर संजोया गया है। बीच में लिखा है, दलितों, अतिपिछड़ों, अल्‍पसंख्‍यकों के महानायक एवं गरीब-गुरबों के भगवान लालू प्रसाद को 75वें जन्‍मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।

इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं लालू

बता दें कि लालू प्रसाद सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। अब वे किडनी ट्रांसप्‍लांट की संभावनाओं पर डाक्‍टरी सलाह लेने के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं। सीबीआइ कोर्ट में उन्‍होंने पासपोर्ट देने की अर्जी भी लगा रखी है। इसपर 14 जून को सुनवाई होनी है। इससे पहले 11 जून को उनका जन्‍मदिन है। इस दिन को खास अंदाज में मनाने की तैयारी चल रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तो अनूठी शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि आदरणीय लालू जी के जन्‍मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्‍पों में से एक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लालू पाठशाला की शुरुआत वे करने जा रहे हैं। इस बताने उन्‍होंने शिक्षा व्‍यवस्‍था पर भी निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *