Politics

सप्ताह में तीन दिन दुकानें खुलने से व्यवसायियों को होगी बड़ी राहत- सेतु

पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और सैलून दुकाने खोलने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी दुकानें खुलने का रास्ता साफ हो गया है और राज्य के व्यवसायी राहत की सांस ले रहे हैं।

युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने व्यवसायियों से आग्रह किया है की लोग दुकानें खोलने के लिए सरकार द्वारा तय किये गये नियमों का पालन करें, ताकि लोगों का व्यवसाय चलता रहे और कोरोना से जंग भी चलती रहे।

ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री ने एक ओर जहां लोगों को अपना व्यवसाय जारी रखने की अनुमति दी, वहीं उन्होंने अन्य राज्यों से लौटे बिहार के भाई बहनों के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रमिकों के लिये कम से कम दो सौ दिन काम की व्यवस्था के निर्देश राज्य के वरीय सरकारी अफसरों को दिए हैं।

सेतु ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से स्थिति सामान्य होने लगी है। अगर राज्य के लोग सरकार के बनाये नियम कायदों का पालन कर लें तो जल्द ही बिहार कोरोना मुक्त होकर पूर्व की स्थिति में आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *