संकट काल में भी राजनीति करने में व्यस्त विपक्ष को भाजपा से सीख लेनी चाहिए- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में किये जा रहे सेवाकार्यों का ब्यौरा देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “कोरोना संकट के इस दौर में भाजपा कार्यकर्ता विपक्षी दलों के सामने एक मिसाल बन कर उभरे हैं. एक तरफ जहाँ विपक्षी दल के नेताओं का जमीन पर कहीं अता-पता नहीं लग रहा, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेताओं ने जनसेवा को ही अपना एकलौता लक्ष्य मान लिया है. पूरे देश में भाजपा के 922 सांगठनिक जिलों व 14,540 मंडलों में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोजाना सुखा राशन, भोजन, मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक 13.41 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट, 2.39 करोड़ से अधिक राशन किट व 2.68 करोड़ से अधिक फेस कवर वितरित किये जा चुके हैं. बूथस्तर पर 3.68 लाख से अधिक स्थानों पर कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बुजुर्गो व रोगग्रस्त लोगों की सेवा में पार्टी द्वारा 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता नियुक्त किये जा चुके हैं. बिहार के भी सभी जिलों में यह सेवा कार्य साक्षात् होते देखे जा सकते हैं. आवश्यक सामग्रियों के वितरण के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता अपने गली मोहल्लों की खुद से सेनिटाइजेशन भी करवा रहे हैं, वहीं युवा मोर्चा के जरिए जरुरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया जा रहा है.
राजीव रंजन ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल रोजाना इन सारे कार्यों की खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बिहार भाजपा के प्रयासों से ही देश के अन्य हिस्सों में फंसे श्रमिकों, छात्रों आदि की घर वापसी का रास्ता खुल गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहले ही कार्यकर्ताओं से बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग, उन्हें घर तक पहुँचाने के प्रबंध, जरूरत पड़ने पर उन्हें दी जाने वाली चिकित्सीय सहायता आदि कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर चुके हैं.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में, संकट काल में भी राजनीति करने में व्यस्त विपक्ष को भाजपा से सीख लेनी चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि आपदा का समय सेवा का होता है, राजनीति का नहीं.”