तेजस्वी यादव पर भड़के संजय मयूख, कहा- विपक्ष को आनी चाहिए शर्म
पटना (जागता हिंदुस्तान) कुरौना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए नीतीश सरकार द्वारा बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के मामले पर हमलावर विपक्ष पर भाजपा ने पलटवार किया है। इस मामले को लेकर भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरे विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है।
मयूख ने कहा है कि ऐसा विषय है जिसे लेकर पूरा विश्व चिंतित है, उस पर विपक्ष को राजनीति करते हुए शर्म आनी चाहिए। भाजपा एमएलसी ने कहा कि जिस विषय पर कोई राजनीति नहीं कर रहा है उस विषय पर लापरवाह विपक्षी राजनीति कर अपनी जवाबदेही से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सारे कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं। हमारा कर्तव्य और संकल्प जनता की सेवा करना है और हम जनता की सेवा के तहत ही सारे काम कर रहे हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के मामले पर भी संजय मयूख ने कड़ा तंज किया है। भाजपा एमएलसी ने कहा है कि तेजस्वी यादव शायद आज के स्वास्थ्य विभाग को अपने समय वाला स्वास्थ विभाग समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे और नीतीश कुमार का स्वास्थ्य विभाग है। नेता प्रतिपक्ष अपने समय की लापरवाही हम पर नहीं थोपें।
बता दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 31 मार्च तक चलना था, लेकिन कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकार ने बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।