विधान सभा चुनाव की आहट मात्र से विपक्ष को छूट रहा पसीना- प्रेम रंजन पटेल
पटना (जागता हिंदुस्तान) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन राजनीति की परीक्षा में फेल राजनीतिज्ञों की जमात है। जिस तरह परीक्षा में फेल छात्र नजर चुरा कर भागे-भागे फिरते हैं वही हाल महागठबंधन के नेताओं का है।
पटेल ने आज यहां कहा कि कमजोर विद्यार्थियों को अक्सर परीक्षा से डर लगता है। वे चाहते हैं कि परीक्षा कभी न हो। आज की तारीख में यही हाल बिहार में विपक्षी दलों का है। विधानसभा चुनाव की आहट पाते ही विपक्षी दलों का पसीना छूट रहा है। लेकिन, परीक्षा भी समय पर होती है और चुनाव भी नियत समय पर। परीक्षा में पता चल जाता है कि किसने कितनी पढ़ाई की है और चुनाव में जनता बता देती है कि किसने सिर्फ गुमराह किया है और किसने काम।
पटेल ने कहा कि भाजपा सहित एनडीए के घटल दलों के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं। जनता भी एनडीए को अपना आशीर्वाद देने को तैयार बैठी है। बस चुनाव का इंतजार है। बिहार में विजयश्री फिर एनडीए को ही मिलेगी।