Lockdown: तबलीगी जमात का आयोजन मौत को दावत देने जैसा जुर्म- सुशील मोदी
पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का मामला तूल पकड़ने लगा है। केंद्र व राज्य सरकार सीधे तौर पर देश में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले का जिम्मेदार तबलीगी जमात के मरकज को ठहरा रही है।
इसी क्रम में बिहार सरकार में भाजपा कोटे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी तबलीगी जमात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘कोरोना संक्रमण और लाकडाउन को देखते हुए नवरात्र में भी सारे मंदिर बंद रखे गए। गुरुद्वारे केवल भूखों को भोजन देने के काम कर रहे हैं। चर्च और मस्जिदों में भी सामूहिक प्रार्थना या नमाज नहीं हो रही है।
ऐसे में देश-विदेश के 3000 से ज्यादा लोगों को बुलाकर तबलीगी जमात का आयोजन करना मौत को दावत देने जैसा जुर्म है। यह इस्लाम की भलाई नहीं, बल्कि मजहब को बदनाम करने वाली हरकत है, जिसके लिए मौलाना साद को माफी मांगनी चाहिए।’
बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रेस वार्ता कर बीते 24 घंटों में देश में बढ़े कोरोना के मामले को लेकर तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया है।