ओरमैक्स एलईडी एंड अप्लायंसेज़ ने मनाया बिहार में तीसरा वर्षगांठ
पटना (जागता हिंदुस्तान) ओरमैक्स अप्लायंसेज ने अपना तीसरा वार्षिकोत्सव बोरिंग रोड स्थित शाखा कार्यालय में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी एवं कंपनी के सीसीओ राजीव तिवारी की मौजूदगी में केक काटकर धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर कंपनी के सीसीओ राजीव तिवारी ने समस्त बिहार के ग्राहकों का आभार जताते हुए कहा कि ओरोमैक्स आज बिहार के लोगों की पहली पसंद बन चुका है तथा पूरे भारत में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड में शुमार हो रहा है। तीसरी वर्षगांठ के मौके पर ओरोमैक्स के नए उत्पाद को भी लांच किया तथा बताया कि अगले महीने से कंपनी बिहार में इलेक्ट्रिक, स्कूटी ,बाइक ऑटो, साइकिल सहित अन्य प्रदूषण रहित उपकरण लांच करने जा रही हैं जो ग्राहकों के लिए काफी किफायती तथा सुविधाजनक साबित होगी।
इस मौके पर ओरमेक्स एलईडी एंड मोटोकॉर्प के चैनल एसोसिएट पार्टनर ओम नरेंद्र कुमार, अजीत नीलकमल कंपनी के चेयरमैन प्रवीण कुमार, सौरभ तिवारी, मोनू बाबा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाप के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची लगन ही सफलता की पूंजी है। किसी भी काम को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक किया जाए तो कंपनी के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधाएं होती है जिससे कंपनी का तो ग्रोथ होता ही है लोगों में कंपनी के प्रति विश्वास भी बढ़ता है।