पटना : सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड के प्रति आक्रोश, सलमान खान और करण जौहर का फूंका पुतला
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के लाल और हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से जहां बिहार समेत पूरे देश स्तब्ध है, वहीं इस मामले को लेकर बॉलीवुड की चकाचौंध के बीच उसके अंदर का काला सच भी उजागर जोन का दावा किया जा रहा है। बॉलीवुड के अंदर गुटबाजी और इस कारण सुशांत की मौत को लेकर खुद फिल्मी कलाकार भी इसे हत्या बता रहे हैं।
इन्ही सब मामलों को लेकर पटना में सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में बड़ी संख्या में युवाओं ने आक्रोश मार्च निकालते हुए आयकर गोलम्बर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसको बॉयकॉट करने की भी बात कही।
पुतला फूंकने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सलमान खान, कारण जौहर और आलिया भट्ट की गिल्मों को बॉयकॉट करने की भी बात कही। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है।
बता दें कि बिहार के 21 जनवरी 1986 को पुर्णिया में जन्मे और पटना में पले बढ़े अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की आत्महत्या की खबर रविवार को मिली। मुम्बई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत का शव फंदे से लटका पाया गया। उनके नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि सुशांत की आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।