Lockdown: पैक्स प्रबंधक भी दे रहे हैं विशेष सेवा, मिले 20 लाख का स्वास्थ्य बीमा- अजय गुप्ता
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के बीच जारी विशेष सेवा के तहत राज्य के पैक्सों का भी संचालन जारी है। इस संबंध में पैक्स प्रबंधक संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने राज्यों के पक्ष में कार्यरत पैक प्रबंधकों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षात्मक एवं प्रोत्साहन राशि देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।
अजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि “कोरोना(COVID-19) जैसे वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश मे इस संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा सकारात्मक एंव सुरक्षात्मक तरीका अपनाते हुए दिनांक 14.04.2020 तक लॉक-डाउन है, जो मानव एंव देश हित ही नही जगहित मे भी सर्वोपरि है और सरकार की बहुत ही सराहनीय पहल है।
विदित हो कि इस वैश्विक संक्रमण महामारी मे भी आवश्यक एंव अनिवार्य सेवाओं के तहत पैक्स प्रबंधक सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक मे पैक्स कार्यालय संचालन करते हुए गरीब,असहाय व आम नागरिक गण को राशन,किरासन का वितरण करते हुए देश सेवा एंव मानव सेवा कर रहे हैं,इसके साथ ही खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग,बिहार सरकार के सचिव के पत्रांक 1469 दिनांक 24.03.2020 एंव कृषि निदेशक बिहार के पत्रांक 1671 दिनांक 27.03.2020 के आलोक मे धान अधिप्राप्ति कार्य, कृषि हित कार्य हेतु उर्वरक, कृषि रसायन (कीटनाशी), बीज इत्यादी उपलब्ध कराते हुए किसान हित एंव मानव हित मे अपने जान की बाजी लगाकार सेवा कर रहे हैं।
माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री और माननीय विकास पुरूष मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकृष्ट कराना है कि इन पैक्स प्रबंधकों को सरकार द्वारा मासिक वेतन तो मिलता नही है फिर भी ये अपने और अपने परिवार के चिंता किये बगैर स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मियों की भाँति सेवा कर रहे हैं।
माननीय महोदय से नम्र निवेदन है कि प्रबंधक एंव प्रबंधक परिवार को देखते हुए इन्हे कोरोना वायरस से बचाव हेतु देश के सभी राज्यों के पैक्स कर्मियों को संपूर्ण सुरक्षात्मक कीट उपलब्ध करायी जाय, इसके साथ ही न्युनतम 20 लाख का स्वास्थ्य बीमा एंव अन्य कर्मियों के भाँति प्रोत्साहन राशि का भी लाभ दिया जाय। अत: माननीय महोदय के सेवा मे सकारात्मक अपेक्षा के साथ आवश्यक कार्रवाई हेतु सादर सूचनार्थ एंव समर्पित ।
बता दें कि पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करने की पैक्स प्रबंधक संघ लगातार मांग कर रहा है। अपनी मांगों को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ ने कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ सरकार को आत्मदाह करने तक चेतावनी दे डाली थी।
हालांकि कोरोना महामारी को लेकर फिलहाल पैक्स प्रबंधक संघ ने अपने आंदोलन को रोक दिया है। हालांकि पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा।