DistrictPolitics

हवन कर CM नीतीश को वादा याद दिलाएगा PACS प्रबंधक संघ, सहकारिता मंत्री के आवास का भी होगा घेराव

पटना (जागता हिंदुस्तान) पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करने समेत अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से आमने सामने की लड़ाई लड़ रहा पैक्स प्रबंधक संघ पीछे हटने के मूड में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के आश्वासन को लेकर सकारात्मक नतीजे की आस लगाए पैक्स प्रबंधक संघ अबे कदम आगे बढ़ाने की तैयारी में है।

इस संबंध में पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा है कि पैक्स प्रबंधक संघ द्वारा राज्य के 8,463 पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा हेतु कई वर्षों से अनवरत आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जनवरी से पूरे राज्य के पैक्सों में धान अधिप्राप्ति नहीं करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी था, किंतु सहकारिता मंत्री द्वारा वार्ता के क्रम मे आश्वस्त किया गया था कि प्रबंधकों को वेतन हेतु बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही बजट सत्र के पूर्व 5 सदस्यीय टीम से माँगों के संदर्भ मे सुझाव भी लिया जाएगा, जबकि ऐसा कुछ भी नही हुआ। परिणाम स्वरूप संघ द्वारा 2 मार्च को विधान सभा घेराव सह विशाल आक्रोश मार्च एंव अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया।

अजय गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में 5 मार्च को प्रेस काँफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया गया कि 20 मार्च तक प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए अन्यथा बाध्य होकर पैक्स प्रबंधक संघ, बिहार के प्रदेश स्तरीय संगठन पदाधिकारी गण सामूहिक रूप से 25 मार्च को विधानसभा के समक्ष आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है। इस मामले को लेकर सहकारिता मंत्री द्वारा पुन: मिडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से आश्वस्त किया गया कि होली बाद प्रबंधक हित मे सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी ।

उन्होंने कहा कि संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि 20 मार्च तक सरकार प्रबंधक हित मे सकारात्मक निर्णय नही लेती है अर्थात 5 सूत्री माँगों को नहीं मानती है तो 25 मार्च को आत्मदाह के साथ-साथ 21 मार्च को घेरा डालो-डेरा डालो के संदर्भ में सहकारिता मंत्री के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एंव सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के अपने किये वादों पर कायम रहने एंव पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने हेतु सहकारिता मंत्री के आवास पर एकदिवसीय हवन भी किया जाएगा। साथ ही सहकारिता मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।

पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार माँगों के प्रति संवेदनशीलता नही दिखाती है तो 25 मार्च को सामूहिक रूप से आत्मदाह किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री एंव सहकारिता मंत्री की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *