पैक्स प्रबंधक संघ ने रामकृपाल यादव से लगाई गुहार, कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल कराने का किया आग्रह
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन के बीच जारी विशेष सेवाओं के तहत काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य कर्मियों की भांति सरकारी सुविधा देने की मांग कर रहा पैक्स प्रबंधक संघ लगातार हर माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार का दरवाजा खटखटा रहा है। इसी क्रम में पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
अजय गुप्ता ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार, कृषि निदेशालय बिहार सरकार, निबंधक सहयोग समितियां बिहार के हवाले से सांसद रामकृपाल यादव को अपने पत्र में लिखा है कि आप जमीन से जुड़े कर्मठ एंव लोकप्रिय सासंद है। आप सदैव जनता के मुद्दों को बखूबी राज्य सरकार से केन्द्र सरकार तक उठाते रहते है और इसके लिए आप जाने जाते हैं और आपसे हमारी भी यहीं अपेक्षा है।
अजय गुप्ता ने सांसद रामकृपाल यादव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि राज्य के पैक्सों मे दशकों से प्रबंधक कार्यरत हैं, जो सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को संचालित करते हैं और किसानों को उन योजनाओं से लाभान्वित करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना (COVID-19) वायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश को इस संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा देश हित मे कठोर निर्णय लेते हुए सुरक्षात्मक दृष्टि से लाँक-डाउन किया गया है । भारत सरकार एंव बिहार सरकार के आदेश के आलोक मे इस वैश्विक महामारी मे भी आवश्यक एंव अनिवार्य सेवाओं के तहत पैक्स प्रबंधक पैक्सों को संचालित करते हुए अपने एंव अपने परिवार के चिंता किये बगैर असहाय गरीब, जनता, किसान हित मे PDS के अंतर्गत राशन, किरासन, धान अधिप्राप्ति कार्य, कृषि हित कार्य हेतु उर्वरक, कृषि रसायन (कीटनाशक), बीज, बैंकिंग और इसके साथ ही अब गेहूँ अधिप्राप्ति की तैयारी, किसान हित एंव मानव हित मे सुबह से शाम तक स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों एंव अन्य कर्मियों के भाँति कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ ही अजय गुप्ता ने सांसद रामकृपाल यादव से अनुरोध किया है कि पैक्स प्रबंधकों को भी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों एंव अन्य कर्मियों के भाँति कोरोना योद्धा की श्रेणी मे शामिल करने हेतु अर्थात स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षात्मक कीट एंव प्रोत्साहन राशि मुहैया कराने हेतु अपने स्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पैक्स प्रबंधक संघ की मांगों को रखें।
बता दें कि अपनी मांगो को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ लगातार सरकार का दरवाजा खटखटा रहा हैं। पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने लॉक डाउन के दौरान काम कर रहे प्रबंधकों को सरकार द्वारा 20 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो-दो बार पत्र लिखा है। फिलहाल सरकार की ओर से पैक्स प्रबंधक संघ को किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला है।