पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार- अजय कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) पैक्स अध्यक्षों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में 8,463 कार्यरत पैक्स प्रबंधक है लेकिन सरकार द्वारा इन प्रबंधकों की लगातार उपेक्षा की जा रही है जबकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को किसानों तक पहुंचाते हैं। अजय गुप्ता ने कहा कि अन्य राज्यों में पैक्सों में कार्यरत प्रबंधकों को सरकार स्वयं वेतन भुगतान करती है लेकिन हम प्रबंधकों को सरकार प्रत्यक्ष रूप से वेतन न देकर कमीशन के रूप में राशि देती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकार अविलंब प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करें अन्यथा पैक्स प्रबंधक, पैक्स अध्यक्ष एवं उनके समर्थक इस सरकार को बिहार विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम सभी पैक्स प्रबंधक आगामी 2 मार्च को हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे। इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक संघ बिहार के प्रदेश उप सचिव संजय कुमार, प्रदेश महासचिव राम कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंदन देव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार बबलू समेत सर्वेंद्र कुमार, धनंजय सिंह, संतोष और दीपक मौजूद रहे।
क्या हैं मांगें:-
- पैक्स प्रबंधकों को अविलंब सरकारी कर्मी घोषित किया जाए।
- पैक्स प्रबंधकों को सरकार वेतन मान दे।
- कार्मिक नीति लागू करे सरकार।
- अन्य राज्यों के पैसों में कार्यरत प्रबंधकों की तर्ज पर सुविधा मिले।