CORONA को लेकर JAIL में है दहशत, सभी कैदियों को BAIL दे सरकार- रीत लाल यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) बेउर जेल में सजा काट रहे बाहुबली विधान पार्षद रीतलाल यादव ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है। बजट सत्र के दौरान विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे रीत लाल यादव ने विधान मंडल परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना को लेकर जेल के अंदर कैदियों में काफी घबराहट है।
रीत लाल यादव में व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से बाहर की दुनिया में कौन को लेकर दहशत है उसी तरह जेल के अंदर कैदियों में कोरोना का खौफ है। बाहुबली विधान पार्षद ने कहा कि जेल की स्थिति भी वही होने वाली है जो आज बाहर की स्थिति है। उन्होंने कहा कि हम देश और दुनिया से बाहर नहीं है।
जेल प्रशाशन द्वारा व्यवस्था के सवाल पर रीत लाल यादव ने कहा कि जब जगह ही नहीं है तो जेल प्रशासन क्या उसे बढ़ाकर जगह बना लेगा। उन्होंने कहा कि इसमें जेल प्रशासन की कोई गलती नहीं है। बेउर जेल से कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट करने की बात पर बाहुबली एमएलसी ने कहा कि क्या भागलपुर जेल में भी कैदी रहते हैं और वहां भी कोरोना फैल सकता है।
वहीं जेल में कोरोना के संभावित खतरे को लेकर रीत लाल यादव ने कहा कि वह राज्य सरकार और न्यायालय से आग्रह पूर्वक मांग करते हैं की जेल में बंद कैदियों को उनके अपराध की प्रवृत्ति के मुताबिक जमानत दी जाए। बाहुबली विधायक ने कहा कि जो सजायाफ्ता कैदी हैं, उन्हें पैरोल पर रिहा किया जाए। जो बड़े अपराध को लेकर बंद हैं, उन्हें प्रोविज़नल बेल दी जाए और जो छोटे मोटे मामले में बंद हैं उन्हें नियमित जमानत दी जाए। जेल में कोरोना के संदिग्ध कैदियों के सवाल पर रीत लाल यादव ने कहा कि आज नहीं है लेकिन कल तो हो ही सकते हैं।