पूर्णिया : जांच रिपोर्ट आने से पहले किशोरी की हुई मौत से हड़कंप, सर्दी-बुखार से थी पीड़ित
पूर्णिया (जागता हिंदुस्तान) शहर के टीओपी थाना क्षेत्र के मधुबनी में 16 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन परिजन उसे लेकर घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि किशोरी को पहले से ही हार्ट का प्रॉब्लम था। उसके बाद इधर कुछ दिनों से सर्दी बुखार से भी परेशान थी।
अस्पताल में उसकी स्क्रीनिंग और जाँच के लिए सैम्पल भी भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट संभवतः बुधवार सुबह तक आ जायेगी। वहीं रिपोर्ट आने से पहले ही किशोरी की मौत से सभी सकते में आ गए है।
वहीं जिला प्रशासन ने मृतका के परिजन को होम क्वारटाइन में रखने की हिदायत दी है। रिपोर्ट आने तक मधुबनी बाजार से सिपाही टोला जाने वाले रास्ते पर एहतियातन ट्रॉली लगाकर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। ज्यादा आवाजाही न हो इसके लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है।
बता दें कि फिलहाल पूर्णिया बिहार के कोरोना फ्री जिलों में है, जहां अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं पाया गया है। वहीं पूरे बिहार में अब तक 114 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि दो की कोरोना से मौत हुई है।