Politics

पप्पू यादव ने दुकानदारों से की चाइनीज़ समान के बहिष्कार की अपील, सरकार से पूछा- कब होगा सर्जिकल स्ट्राइक

पटना (जागता हिंदुस्तान) लद्दाख के गैलवान घाटी क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के मामले को लेकर देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में चीनी समान के बहिष्कार की मानद को लेकर सड़क पर उतरे। विधान पप्पू यादव पटना का दिल कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहा के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के बड़े बाला हरी निवास पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने चाइनीस ब्रांड के मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप समय विभिन्न सामान बेचने वाले दुकानदार और उसे इस्तेमाल करने वाले आमलोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप चीन के सामान को न बेचें। चीन ने हमारे 20 जवानों की जान ली है। हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे है और इससे उसकी आर्थिक वृद्धि हो रही है। फिर इन्हीं पैसों का उपयोग चीन हमारे देश के खिलाफ करता है।

पप्पू यादव ने कहा कि भारत में चीन के कुछ ठेकेदार बैठे है, जो चीनी कम्पनियों को कॉन्ट्रैक्ट देते है और भारतीय सम्मान के साथ सौदा करता हैं। अभी कुछ दिनों पहले टनल बनाने का 1,126 करोड़ का ठेका एक चीनी कम्पनी को दिया गया है। पूरी दुनिया में चीन की कम्पनी हुवावे पर आरोप है कि यह कम्पनी दूसरे देशों के नागरिकों का डाटा चुराकर चीनी सरकार को देती है, लेकिन इसके बावजूद भारत में इस कंपनी को 5जी ट्रायल की अनुमति दे दी गई है। देश की जनता ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी और चीन को कड़ा जवाब मिलेगा।

नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कि पिछले 6 साल में केंद्र सरकार चीन के लिए एक कारगर विदेश नीति नहीं बना पाई है जिससे कि चीन को सबक सिखाया जा सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कब होगा?

पप्पू यादव की पहल के बाद हरी निवास के कई दुकानदारों ने भी चाइनीज सामान को नहीं बेचने की हर संभव कोशिश करने की बात कही। उन्होंने भी माना कि हमारे पैसों से चीन हमारे ही देश को नुकसान पहुंचा रहा है, तो ऐसे में हमें उसके सामान का बहिष्कार करना चाहिए।

वहीं, जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि चीन के सामान खरीद कर हम अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे है। अब वक्त हैं मेड इन इंडिया निर्मित वस्तुओं को उपयोग में लाएं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि चीन ने हमारे पीठ में चाकू मारा है। अभी समय है चीन को सबक सिखाने का।

इस विरोध मार्च में अकबर अली, हरेराम महतो अकबर अली परवेज, अरुण सिंह, हरेंद्र मिश्रा, राजीव मिश्रा, विशाल कुमार सहित सैकड़ों जाप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *