पप्पू यादव ने PM मोदी से पूछा, पुलवामा हमला संयोग था या प्रयोग!
पटना (जागता हिंदुस्तान) पुलवामा हमले की बरसी पर पूरे देश में पुलवामा के शहीद जवानों को याद किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि प्रधानमंत्री जी पुलवामा हमला संयोग था या प्रयोग! क्या था? एक वर्ष बीत गए, कब पता चलेगा कि आम चुनाव के पहले यह संयोग से हुआ या किसका यह वहशियाना प्रयोग था? उन्होंने आगे लिखा कि 44 जवानों के परिजनों को कब पता चलेगा कि उनके अपने किसी संयोग के शिकार हुए या किन-किन लोगों ने मिलकर इस प्रयोग को अंजाम दिया?
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया।