Politics

पप्पू यादव ने मीठापुर बस स्टैंड में मजदूरों के बीच बांटा राशन, कहा- बिहार के लिए खुद को भी बेच देंगे

पटना (जागता हिंदुस्तान) दूसरे राज्यों में काम करने वाले बिहारी प्रवासी मजदूरों का राज्य वापस लौटने का सिलसिला जारी हैं। इनमें से ज्यादातर मजदूरों के पास पैसे नहीं हैं क्योंकि फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें तनख्वाह नहीं दी। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव अब आगे आए है।

पप्पू यादव शुक्रवार को मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे और बिहार वापस लौटे मजदूरों के बीच भोजन बांटा। उन्होंने कई मजदूरों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
उन्होंने कहा कि, “हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे। हमने आज मीठापुर बस स्टैंड में भोजन बाटने का कार्यक्रम शुरू किया है यह आगे भी जारी रहेगा। आपको अपने राज्य में ही रोजगार मिले इसके लिए हम काम करेंगे। आज सत्ता पर जो काबिज लोग हैं उन्हें गरीबों और मजदूरों से कोई मतलब नहीं है। लेकिन हम आपकी आवाज उठाएंगे।”

मीठापुर बस स्टैंड में मजदूरों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूर देश निर्माता हैं। लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण भूखा प्यासा हैं। हमसब यथासंभव मजदूरों के लिए पटना में भोजन की व्यवस्था करेंगे। बस स्टैंड में आज पप्पू यादव ने मजदूरों के बीच खाना, फल और पानी बोतल बांटा।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। पप्पू यादव ने नमो-नीतीश सरकार को गरीब और मजदूर विरोधी करार दिया। पप्पू यादव ने कहा कि बिहारी मजदूरों की मदद के लिए वह अपने आप को भी बेच देंगे और अपनी जान तक दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मानसून से पहले हुई हल्की बारिश में पटना में हो रहे जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। जाप सुप्रीमो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना को पेरिस नहीं बना सके लेकिन सोमालिया ज़रूर बना दिया।

इसके अलावा बाहर से आए बिहारी श्रमिकों को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के मामले पर भी पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस पत्र को जारी करने वाले एडीजी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि अगर एडीजी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो यह समझा जायेगा कि यह सब कुछ मिली भगत से किया गया था।

राशन वितरण कार्यक्रम में मौजूद जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि भोजन वितरण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

मौके पर महासचिव राजेश पप्पू, अवधेश लालू और राजूदानवीर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *