निज़ामुद्दीन, इज्तेमा, मस्जिद, मुसलमान के नाम पर TV का तांडव शुरू- पप्पू यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मर्कज़ (सेंटर) में बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोगों के फंसे होने और उनके कोरोना संदिग्ध पाए जाने के मामले को लेकर मीडिया में हो रही चीख-पुकार पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कड़ी टिप्पणी की है।
इस संबंध में पप्पू यादव ने ट्वीट कर निजामुद्दीन मामले को लेकर टीवी चैनलों द्वारा दिखाई जा रही रिपोर्ट और उसपर हो रहे डिबेट को लेकर निशाना साधा है।
पप्पू यादव ने लिखा, ‘कल सुबह तक TV पर अंतराक्षी खेली जा रही थी। 5 लाख मेहनतकश गरीब लोग सड़कों पर सपरिवार पैदल हज़ार-हज़ार किमी जाने के मजबूर थे। इसमें 25 लोग मर गए। मगर TV करोना भूल, न और म से गाना गा रही थी।
जैसे ही ये कुछ शब्द सुनाई दिये — निज़ामुद्दीन, इज्तेमा,मस्जिद,मुसलमान! TV का तांडव शुरू!’
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मर्कज़ से रविवार को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में 34 लोगों को जांच के लिए लाया गया और सभी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध बताए जा रहे हैं।
इनमें तमिलनाडु निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत ने मामला और गंभीर कर दिया है। हालांकि, मौत किस वजह से हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल बाकी 33 लोगों को अस्पताल में ही रखा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी, जिसके बाद ही इनके संक्रमित होने या न होने के बारे में पता चल सकेगा।