जनता का विश्वास खो चुके हैं पप्पू यादव- प्रेम रंजन पटेल
पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव के बिहार मैं नए विकल्प बनाने को लेकर भाजपा ने बड़ा हमला किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सीधे तौर पर कहा है कि पप्पू यादव जनता का विश्वास खो चुके हैं और बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं। पटेल ने कहा कि पप्पू यादव को महागठबंधन ने भी ठुकरा दिया है। उनके पास अब कोई रास्ता नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने राज्य में विकास किया है और जनता उस विकास से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि लोगों को लोगों को सड़क, बिजली, सिंचाई की सुविधा, कानून व्यवस्था, शिक्षा स्वास्थ्य समय विभिन्न सुविधा चाहिए थी जो हमने दी है। इसके अलावा लोगों के अंदर जो डर और भय था उसे भी हमने दूर करने का काम किया है और कानून का राज स्थापित किया है।
पटेल ने कहा है कि सबसे बड़ी बात यह है कि लोग उस विकास पर मुहर लगा चुके हैं। लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की। अगर इस जीत को विधानसभा के नजरिए से देखेंगे तो 225 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत हुई है। ऐसे में यहां कोई दूसरा विकल्प खड़ा हो ही नहीं सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने पप्पू यादव के विकास के ब्लू प्रिंट पर कहा कि लोग अब जनता को सपने और सब्जबाग दिखाएंगे लेकिन उनके पास बिहार के लिए कोई रोडमैप नहीं है। प्रेम रंजन पटेल ने सीधे तौर पर कहा है कि हम जनता के विश्वास पर खड़े होते हैं इसलिए कोई लाख कोशिश कर ले, लेकिन बिहार में कोई नया विकल्प खड़ा हो ही नहीं सकता।