पप्पू यादव ने राजेंद्र नगर संप हाउस का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी डूब जाएगा पटना
पटना (जागता हिन्दुस्तान) जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार को राजेंद्र नगर संप हाउस पहुचें. उन्होंने संप हाउस के व्यवस्था को जाना. उन्होंने बारिश से पहले ज़िला प्रशासन और पटना नगर निगम की तैयारियों का जायजा लिया.
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि, “इस बार भी पटना नगर निगम और सरकार पानी की निकासी के लिए बंदोबस्त करने में विफल रही है. अगर इस बार सामान्य से थोड़ी सी भी ज्यादा बारिश हुई तो पटना पिछली बार की तरह फिर डूब जायेगा. करोडों रुपए खर्च करने के बाद भी संप हाउस की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ हैं। आज हल्की बारिश में भी सड़कों पर जल जमाव हो गया।
उन्होंने कहा कि “शहरी और आवास मंत्रालय ने नालियों की सफाई पर करोड़ो रुपये खर्च कर दिए है. लेकिन अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है. पहली बारिश में ही शहर की कई गलियाँ डूब गई थी और सारे दावों की पोल खुल गई.” जलजमाव के नाम पर सरकारी राशि का सिर्फ लूट हुआ हैं।
जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि, “संप हाउस जो पिछले वर्ष डूब गई थी. उसे बचाने के लिए इस बार सिर्फ डेढ़ फीट बढ़ाया है जो कि पांच फीट बढ़ाना चाहिए था. बिहार की डबल इंजन की सरकार सिर्फ दावे करने में लगी