RLSP के नाम पर किसी को भी जाप में शामिल कर रहे पप्पू यादव- फ़ज़ल इमाम मल्लिक
पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पप्पू यादव की पार्टी में विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। खुद पप्पू यादव ने सभी को पार्टी में शामिल कराते हुए उनका परिचय बताया। इस दौरान उन्होंने राजीव मिश्रा को रालोसपा का राष्ट्रीय महासचिव बताते हुए अपनी पार्टी में शामिल किया और उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य सह पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। इन नेताओं को पार्टी में शामिल करते हुए पप्पू यादव ने जहां इसे जाप की उपलब्धि के तौर पर पेश किया वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने पप्पू यादव के दावे को खारिज कर दिया है।
इस संबंध में रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने सीधे तौर पर कहा कि राजीव मिश्रा नाम का कोई भी व्यक्ति उनकी पार्टी में न तो वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव था ना पहले ही कभी रहा है। उन्होंने कहा कि जिस राजीव मिश्रा को पप्पू यादव ने रालोसपा का राष्ट्रीय महासचिव बताकर अपनी पार्टी में शामिल किया है, दरअसल वह लगभग डेढ़ से 2 साल पहले पार्टी के युवा प्रकोष्ठ में एक कार्यकर्ता के तौर पर थे, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
मल्लिक ने कहा कि पप्पू यादव किसी को भी रालोसपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पार्टी में शामिल करते रहें, यह उनका अपना मामला है। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में राष्ट्रीय कमेटी की गठन के बाद जब इसकी घोषणा ही नहीं हुई है तो फिर कोई पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव कैसे हो सकता है।
बता दें कि ऐसा ही मामला इससे पहले भी सामने आ चुका है, जब राजद ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें रालोसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताया था। तब भी रालोसपा ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि दसई चौधरी काफी पहले ही रालोसपा छोड़ चुके थे।