दरभंगा : रेप पीड़िता के परिजनों से मिले पप्पू यादव, शोकाकुल परिवार को दी आर्थिक मदद
दरभंगा (जागता हिंदुस्तान) दरभंगा जिलेे के हायाघाट के पतोर में बीते दिनों 14 वर्षीय बच्ची के रेप के बाद हुई हत्या के पीड़ित परिवार से जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को 20 हजार की आर्थिक मदद भी की। पप्पू यादव ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि, “घटना को 48 घंटों से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। जांच में देरी एक सोची समझी साजिश के तहत हो रही है ताकि गुनहगारों को बचाया जा सकें। हम चाहते हैं कि मेडिकल जांच दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो।”
स्थानीय थाना प्रभारी के निलंबन की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि थाना प्रभारी को अविलंब सस्पेंड किया जाए और पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द हो ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सकें।”
वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही और हमारे साथ मारपीट भी की। गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए डॉक्टर को पैसे खिलाए गए।”