Politics

पटना फ्लाईओवर हादसा के पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, तो मीठापुर बस स्टैंड पर बांटी राहत सामग्री

पटना (जागता हिंदुस्तान) 28 मई को ललित भवन के पास कंक्रीट स्लैब से दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी। शनिवार को मृतके बच्चों के परिजनों से जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव मिलने पहुंचे। उन्होंने तीनों बच्चों के परिवारों की 15-15 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। परिजनों की दर्द भरी दास्ता सुनी और उनकी हिम्मत बंधाई । मृतक बच्चे करण कुमार (पिता- गणेश पासवान ) किशु कुमार (पिता-अनुज सिन्हा ) शाहिल ( पिता-एम डी इदरीश ) से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद की और उनकी बच्चियों के शादी में 25 हजार की आर्थिक सहायता देने का वादा किया।

मृतके बच्चों के परिजनों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं आपकी सहायता करने के लिए तैयार हूँ। सरकार से मांग करता हूँ कि सरकार बच्चों के परिजनों को सरकारी नौकरी दे। साथ ही उन्होंने कन्स्ट्रक्शन कंपनी से भी पीड़ित परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए आग्रह किया। पप्पू यादव ने कहा कि इस सरकार में गरीबों का हाल सबसे बुरा है। सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

इसके साथ ही पप्पू यादव ने मीठापुर बस स्टैंड में यात्रियों के बीच राहत सामग्री, फल, अनाज और अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

इस दौरान पप्पू यादव ने कई बेसहारा यात्रियों को उनके घर तक जाने का किराया भी दिया। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि जल्दी ही वह श्रमिकों को विभिन्न जिलों में उनके घर तक पहुंचाने के लिए बस की भी व्यवस्था करेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि वह एक बेटे और एक भाई की तरह हमेशा सेवा करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *