ग्रामीणों के समर्थन में चांदमारी गांव पहुंचे पप्पू यादव, सेना द्वारा सड़क बंद करने के खिलाफ चल रहा है आंदोलन
पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव रविवार को दानापुर के चांदमारी गांव पहुंचे और वहां सड़क के लिए चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन में शामिल हुए। दानापुर कैंटोनमेंट अवस्थित भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट के द्वारा चांदमारी में गांव की ओर जाने वाली सड़क को रोक दिया गया हैं। इस सड़क के जगह दूसरा वैकल्पिक सड़क बनाने की बात कही गई थी जो अभी तक नहीं बनी। बरसों से चली आ रही सड़क को बंद हो जाने को लेकर चांदमारी गांव के लोग पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
जाप अध्यक्ष ने कहा कि, “आज जबरदस्ती एक ऐसे सड़क को बंद किया जा रहै है, जो गांव को बाहरी आबादी से जोड़ती है। छात्र इस मार्ग से स्कूल जाते हैं, लोग अपने काम पर जाते हैं, अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदने जाते हैं। गांव तक सड़क जनता का अधिकार है। अगर यह सड़क नहीं रही तो गांव के लोगों का जीवन मुश्किल हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि, भारत की आर्मी मानवता के लिए के लिए जानी जाती हैं। आर्मी की वजह से हमारा लोकतंत्र सरक्षित हैं। हम चाँदवारी गांव वालों की आवाज को दबने नहीं देंगे और इस मुद्दे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक ले जाएंगे। इस लड़ाई को हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार ने तो कोटा में बच्चों को छोड़ दिया था। मजदूरों दूसरे राज्यों में लाठी खा रहे थे फिर भी नीतीश कुमार बोल रहे थे कि जो जहां हैं वहीं रहें। इनके पास ट्रेन टिकट के लिए भी पैसे नहीं थे। ये डबल इंजन सरकार एक विफल सरकार है जिसे छात्रों, मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों की कोई चिंता नहीं है।”