AIIMS से वीडियो जारी कर बोले पप्पू यादव, शायद अब बात नहीं कर पाऊंगा
पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली के एम्स में इलाजरत् जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बेहद भावुक वीडियो जारी कर अपने स्वास्थ्य समस्या के बारे में बताया है। पप्पू यादव ने कहा कि सब कुछ कहते हो गया समझ नहीं आया। जब डॉक्टर के पास गया तो पटना का जल प्रलय याद आ गया। 4 महीने पहले इंफेक्शन शुरू हुआ था जो अब जहर बन गया है। उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा इन्फेक्शन किसी भी शरीर के लिए सही नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि इंफेक्शन को कम होने में एक हफ्ते लगेंगे। डॉक्टरों ने मुझे बोलने से मना किया है। शायद अब मैं आपसे बात नहीं कर पाऊंगा यह संशय है। मेरे लिए बेहद दुखद है। उन्होंने अपने निजी सचिव अजय जायसवाल का नाम लेते हुए कहा कि अजय जी आप लोगों से बात करते रहेंगे। आपको जो भी जरूरत हो इनको बताते रहिएगा आपके काम में कोई कमी नहीं आएगी।
पप्पू यादव ने कहा कि मेरे लिए यह सुखद अनुभव है यह मेरा जीवन किसी के काम तो आया। आज मुझे याद आता है कि पटना के जल प्रलय के समय 9 दिनों तक मैं अपने कमरे में नहीं गया और 21 दिनों तक अपने भाइयों और बच्चों के लिए खाना पहुंचाता रहा। जाप सुप्रीमो ने कहा कि जीवन आता और जाता रहता है, जीवन अपना नहीं होता है। दूसरों के लिए, परिवार के लिए और अपनों के लिए काम करते रहें। पप्पू यादव ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा कि तीन तीन महीना पहले ही आपको इन्फेक्शन लगा था तो मैंने सोचा कि चलो किसी अच्छे काम के लिए मैं बीमार पड़ा हूं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मेरी इंसानियत को आशीर्वाद दें कि वह जिंदा रहे।
इसके साथ ही उन्होंने देश के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि आज राजनेता जानवर बन चुके हैं। हमारी इंसानियत और मानवता को खोखला करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आगे जाने क्या क्या करेगी। इसके साथ ही पप्पू यादव ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कहा कि मैं निश्चित रूप से वहां मदद के लिए पहुंचूंगा। पप्पू यादव ने आम लोगों से अपील की है कि देश के रिश्ते और मासूमियत को जिंदा रहने दीजिए। इन राजनीतिज्ञों के महापाप में मत फंसिये। इनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह लोग जाति धर्म के नाम पर के लोग देश की इंसानियत को खत्म करना चाहते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे समय में जब हमें आप लोगों के बीच में रहना था तो पता नहीं ईश्वर की क्या मर्जी है कि मैं खुद ही इस कालचक्र में आ गया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मैं अपने लोगों से उम्मीद करता हूं कि शायद दिल्ली हो या बिहार सब एक दूसरे की भावनाओं के साथ खड़े रहें। पप्पू यादव ने कहा कि आप सब में थे परिवार हैं और मैं आप सबका हूं और आप सबके लिए हमेशा काम करता रहूंगा।