Politics

बिहार में बदलती राजनीति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं पप्पू यादव- JACP

पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार छात्र परिषद ने सोमवार को आपनी 123 सदस्यी प्रदेश कमेटी की सूची जारी की। छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने जाति राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नई विस्तारित कमेटी की घोषणा की। इसके तहत एक प्रदेश अध्यक्ष सहित पांच कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव 11 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव, 47 सचिव एवं 25 कार्यकारी सदस्य शामिल है।

इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के विचारों के साथ छात्र युवाओं के सपनों का बिहार बनाने के लिए जन अधिकार छात्र परिषद संकल्पित है। छात्र युवाओं के लगातार साथ भी मिल रहा है जिसके बदौलत पटना विश्वविद्यालय एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भी जन अधिकार छात्र परिषद ने जीता है। बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत हो चुकी है जिसका प्रतिनिधित्व पप्पू यादव कर रहे हैं। वहीं विशाल कुमार ने छात्रों के सवालों पर भी सरकार से जवाब मांगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में सचिवालय सहित सभी पदों पर खाली पड़ी सीटों पर बहाली जल्द निकाली जाए तथा सभी परीक्षा को ऑनलाइन करने, दरोगा की परीक्षा में सीबीआई जांच, बिहार की नौकरियों में 85% बिहारी छात्रों के आरक्षण का प्रावधान, महिलाओं को मिलने वाला 35% आरक्षण में केवल बिहारी छात्रों को शामिल करने एवं विश्वविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक, लैब, लैब इंस्ट्रक्टर, छात्रावास एवं प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन मांगों को नहीं सुनती है तो इसी माह राजभवन मार्च करेंगे।

वही छात्र परिषद के अध्यक्ष ने रविवार को गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पर भी निशाना साधा। अनीता की सम्मेलन में आई भीड़ को देखकर यह साफ अंदाजा हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्र युवा खुद को अलग करना चाह रहे हैं। पुराने कहा कि 15 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा छात्र और युवा ही ठगे गए हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान छात्र परिषद के प्रभारी राजेश रंजन उर्फ पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष फैज चांद, प्रदेश महासचिव दीपक कुमार एवं प्रदेश सचिव अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *