सुबह 10 बजे मजदूरों के लिए सांकेतिक मार्च करेंगे पप्पू यादव, घरों से विरोध दर्ज करने की अपील
पटना (जागता हिंदुस्तान) जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों को सकुशल बिहार लाने व उन पर हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ सांकेतिक मार्च की भी घोषणा की। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि मंगलवार 12 मई को अपने घर के बाहर या बालकनी या छत या नजदीक के चौराहे पर 15 मिनट के लिए खड़े होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करें।
उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को 49 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक सरकार गरीबों और मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाई है। ट्रेनें चलाई जा रही है पर वो भी पर्याप्त संख्या में नहीं चलाई जा रही हैं।
मजदूरों के पैदल घर वापसी पर पप्पू यादव ने कहा कि, “मजदूर प्लास्टिक का चप्पल बना कर पहन रहे हैं। उनके पैरों में छाले पर गए हैं। मौत की परवाह किए बगैर चले जा रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण ट्रेन और ट्रक से दबकर मौत के मुंह में समा जा रहे हैं।
वहीं, जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि मंगलवार को पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार की जनता मजदूरों के समर्थन में सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी।