Uncategorized

आधुनिक उपकरणों से लैस है पारस ग्लोबल हॉस्पिटल का ट्रॉमा सेंटर, सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज की है मुकम्मल व्यवस्था

दरभंगा (जागता हिंदुस्तान) मिथिलांचल के साथ-साथ उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा के ट्रॉमा सेंटर में जेनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, स्पाइन सर्जरी के साथ जले हुए मरीज तथा सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक मशीनें, उपकरण और सुविधाएं मौजूद हैं।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधा के साथ सबसे अच्छे डॉक्टरों की इंजूरी टीम काम कर रही है। ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना में घायल मरीज, जले मरीज और ब्रेन हेमरेज के मरीज आते हैं। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों का मानना है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को एक घंटे के भीतर यदि यहां पहुंचा दिया जाए तो उसके बचने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

यहां के ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी विभाग अत्याधुनिक उपकराणों से लैस आईसीयू, सीसीयू, एसआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। ये सुविधाएं 24×7 काम करते हैं। यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में मरीज की चिकित्सा एवं निगरानी चल रही होती है। वेंटिलेटर, सपोर्ट उपकरण और (यूएसजी/सीटी स्कैन/एक्स-रे/एबीजी) की सुविधा पारस दरभंगा में उपलब्ध है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों में सर्जरी ट्रॉमा हेड, इमरजेंसी हेड, न्यूरो सर्जन, हड्डी सर्जन, एनेस्थेसिया और आईसीयू विषेशज्ञ सहित अन्य डॉक्टर एवं प्रशिक्षित ईएमटी और नर्स भी मौजूद रहती है। ट्रॉमा के मरीजों को लाने के लिए सभी जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एम्बुलेंस भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *