HEALTH

पारस हॉस्पिटल अब बेगूसराय के लोगों को देगा उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा, शुरू की ओपीडी सेवा

  • वरिष्ठ कैंसर रोग एवं पेट रोग डॉक्टरों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जा रही है
  • हर गुरुवार को बेगूसराय में होगी ओपीडी

पटना । पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पारस एचएमआरआई की ओर से अद्विता हॉस्पिटल, बेगूसराय में ओपीडी सेंटर की शुरुआत कर दी गयी है। ओपीडी सेंटर का उद्घाटन श्री कुंदन कुमार, माननीय विधायक, बेगूसराय एवं डॉ एस लाल, वरिष्ठ चिकित्षक, बेगूसराय द्वारा किआ गया ।

बेगूसराय के लोगों को उच्चस्तरीय और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस ओपीडी की शुरुआत की गयी। कैंसर और पेट रोग की किसी भी प्रकार की तकलीफ के लिए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं पेट रोग विशेषज्ञ हर शनिवार को यहां उपलब्ध होंगे। इस ओपीडी की शुरुआत से अब यहां के लोगो को कैंसर और पेट रोग के इलाज के लिए के लिए कही दूर भागने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ओपीडी के अपॉइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर 9117211721 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है ।

डॉक्टर सुहास आराध्य, क्षेत्रीय निदेशक, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं, “हमारे पारस कैंसर पारस सेंटर में हर प्रकार के कैंसर का सफल इलाज उपलब्ध है और हम चाहते हैं की बिहार के हर क्षेत्र के लोगों तक अच्छी और सफल मेडिकल सुविधा पहुचनी चाहिए।”

इस मौके पर पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं कि, “हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बेगुसराए के इस ओपीडी सेंटर में डॉक्टर परामर्श और जांच के साथ-साथ ज्यादातर सभी लैब टेस्ट भी किये जाएंगे।”

वहीं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुवात करने के लिए अद्विता हॉस्पिटल के डायरेक्टर- डॉ हेमंत कुमार और डॉ मृणालिनी ने हर्ष जताया। कहा, अब जिलावासियों को कैंसर और पेट रोग की चिकित्सा सेवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ।

पारस अस्पताल के बारे में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है। 350 बैडेड पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सारी मेडिकल सुविधा एक जगह पर है, आपातकालीन सुविधा, टर्शियरी और कवाटरनरी केयर, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक कैंसर केंद्र भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *