परीक्षा से वंचित B.Ed छात्रों की परीक्षा लेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पटना (जागता हिंदुस्तान) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में B.Ed की परीक्षा से वंचित छात्रों को लंबे आंदोलन के बाद बड़ी सफलता मिली है। इस सम्बन्ध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एआईएसएफ का एक प्रतिनिधिमंडल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार से मिला। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि राजभवन से विश्वविद्यालय को 2018-20 के परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा का निर्देश मिल चुका है। जो भी विद्यार्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण हैं और जिनका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ था उस रजिस्ट्रेशन को मान्य कर , उन्हें एनओयू की लिस्ट से वेरिफाई करके फॉर्म भराया जाएगा। एआईएसएफ ने इसे छात्र आंदोलन की जीत बताया है। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के जिला सचिव जन्मेजय कुमार, स्वीटी कुमारी एवं सुमन कुमार मौजूद थे।