HEALTH

पटना : पारस अस्पताल में हेल्थ कैंप शुरू, पहले दिन 84 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में सोमवार से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध सर्जन और पारस अस्पताल सर्जरी विभाग के हेड डॉ एए हई ने किया । मौके पर पारस अस्पताल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सुहास आराध्या और यूनिट हेड पीडी गुप्ता मौजूद रहे। यह शिविर पारस एचएमआरआई के राजा बाजार स्थित कैंपस और फुलवारीशरीफ के हारून नगर स्थित सिटी अस्पताल के ओपीडी में शुरू किया गया है। पहले दिन वरिष्ठ नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों, वृद्धाश्रम से जुड़े लोगों और दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें कुल 84 लोंगों ने डॉक्टरी जांच करवाई। इस शिविर में मरीजों का बीपी, ऑक्सीजन सेचुरेशन, शुगर, ईसीजी और एक्स-रे जांच की गयी।

  • मरीजों का बीपी, ऑक्सीजन सेचुरेशन, शुगर, ईसीजी जांच किये गए
  • शिविर की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8750695069 जारी किया गया है

इस शिविर की जानकारी देते हुए पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना ने बताया कि, ” पारस अस्पताल अपनी ज़िम्मेदारी समझता है कि राज्य के हर वर्ग को उचित इलाज मिले, जिसके तहत ये हेल्थ कैम्प की शुरुआत की गई है जो की सप्ताह में 6 दिन चलेगा। पारस अस्पताल एक बेहतरीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है, जहां एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ उपलब्ध रहते है। इसी के चलते इस कैम्प में बिहार के विशेष वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क किया जाएगा, जिसमें महिलायें एवं बच्चे, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, नगर निगम कर्मी, प्रधानाचार्य, स्कूल शिक्षक, बैंक कर्मी, पत्रकार, पुलिस आदि की जांच हमारे अस्पताल के डॉक्टर करेंगे।

पारस एचएमआरआई अस्पताल ने शिविर में जांच के लिए अपॉइंटमेंट और जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 8750695069 पर मिस्ड कॉल करके शिविर से जुड़ी सभी तरह की जानकारी ली जा सकती है। यही नहीं, कैम्प में जिन्हें अतिरिक्त जांच की जरूरत होगी उनकी जांच के लिए शुल्क में छूट दी जाएगी। सभी वर्ग के लिए अलग- अलग दिन निर्धारित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *