पटना महानगर राजद अध्यक्ष महताब आलम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कल आइसोलेशन सेंटर से मिलेगी छुट्टी
पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना महानगर राजद अध्यक्ष महताब आलम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को उन्हें होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी। यह जानकारी खुद महताब आलम ने जागता हिंदुस्तान से बातचीत में दी है।
महताब आलम के मुताबिक डॉक्टरों की टीम ने उन्हें जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना देने के साथ-साथ कल उन्हें आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी देने की जानकारी दी है। राजद नेता ने बताया कि उन्हें केवल फोन पर इस बात की जानकारी दी गई है, जबकि उन्हें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटर से निकलने के बाद उन्हें एक हफ्ते घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है।
बता दें कि बीते 6 जुलाई को राजद के पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होटल पाटलिपुत्र में आइसोलेट किया गया। बताया गया कि इनका संपर्क भी राजद के बड़े नेताओं से रहा है। वे 28 जून को एक पूर्व एमएलसी की बेटी की शादी में गए थे। उसी शादी समारोह में शाामिल होने वाले पटना सिटी के एक वार्ड पाषर्द पहले ही पॉजिटिव हुए हैं।