Politics

पटना : महापौर प्रत्याशी कुसुम लता वर्मा ने बतायी पटना को नंबर-1 बनाने की योजना


पटना । पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि “पटना नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने का निर्णय मेरे अकेले का नहीं है बहुत पहले से ही सर्व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग लगातार मुझसे वह मेरे पति सुजीत कुमार वर्मा के विगत 25 वर्षों के हमारे सामाजिक कार्यों में हमारे साथ भाग्य का को देखते हुए हम लोगों से अनुरोध करते आ रहे थे।

16 सितंबर 2022 को मेरे पिताजी का देहांत हो गया था। मैं पूरी तरह टूट गई थी। परंतु मैं आभार समाज के सभी लोगों को देना चाहूंगी कि उनके लगातार अनुरोध के आगे मुझे अंततः झुकना पड़ा। मैं आपके भरोसे इस चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में आपके समक्ष खड़ी हूं। मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं डॉक्टर निर्मल कुमार श्रीवास्तव का, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तथा अन्य सभी चित्रण संगठनों, सभी पूजा समिति एवं समस्त जनता का बहुत-बहुत आभार जो आज मेरे साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐतिहासिक सहाय सदन के प्रांगण में भारी संख्या में मेरे साथ शामिल रहे।

मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे मेयर प्रत्याशी का क्रमांक 05 एवं चुनाव चिन्ह टमटम छाप मिला है। आप सभी मतदाता भाइयों, बहनों, बड़े बुजुर्ग एवं माताओं से अनुरोध है कि टमटम छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजय बनाएं। मैं वादा करती हूं कि मैं आप सभी के विश्वास पर 100% खरी उतरेंगी।”

इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे हैं उनमें से कुछ प्रमुख मुद्दे जिन पर मेरी सर्व प्रथम प्राथमिकता रहेगी वह:-

  1. पटना को नंबर 1 स्मार्ट सिटी बनाना,
  2. डेंगू मलेरिया आदि रोगों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से दवा का छिड़काव करना ,
  3. बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए हर गली मोहल्ला में जगह-जगह स्थानों को चिन्हित कर मनोरंजन पार्क बनवाना,
  4. फुटकर विक्रेता के लिए वेंडिंग जोन बनाना,
  5. बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना ताकि शहर का वातावरण शुद्ध हो सके,
  6. विद्यार्थियों के लिए जगह-जगह स्टडी पॉइंट बनाना ,
  7. फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना ,
  8. जगह-जगह माता के लिए सेनेटरी पैड की मशीन लगवाना ,
  9. महिलाओं के लिए शौचालय बनवाना,
  10. पटना में जगह-जगह स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराना,
  11. पटना में हर जगह गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी
  12. बेवजह लिए न लिए जाने वाले कर/ टैक्स को खत्म किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *