District

नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोकने का आदेश

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा गुरुवार को बांकीपुर अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 28 में चल रहे विभिन्न परियोजना स्थलों का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए:-

1- बंदर बगीचा में पीसीसी सड़क एवं भूगर्भ नाला निर्माण परियोजना की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा उक्त परियोजना के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने हेतु कारण बताओ नोटिस जाने करने का आदेश दिया गया। साथ ही, बैंक गारंटी जब्त करने एवं 20 फीसदी राशि के भुगतान पर रोक लगाने का आदेश भी दिया।

2- डाकबंगला रोड (वाउस मारुति शोरूम) गली में आरसीसी सड़क/भूगर्भ नाला निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर सड़क टूटी-फूटी पाई गई। इसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया।

3- जमाल रोड (ओमराज अपार्टमेंट) में पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य भी असंतोषजनक पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा परियोजना की गुणवत्ता की जांच कराने का आदेश दिया है।

4- गोरिया टोली हेतु प्रस्तावित करीब आठ विभिन्न सड़क सह भूगर्भ नाला परियोजना का कार्य रोकने का आदेश दिया गया। विदित है कि मुख्यमंत्री कच्ची-नली गली योजना के अंतर्गत केवल कच्ची गली का निर्माण कार्य कराया जाना है। उक्त क्षेत्र में नाला एवं सड़क जीर्णोद्धार हेतु परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। अत: अगले आदेश तक उक्त क्षेत्र में परियोजना के कार्य को रोकने का आदेश दिया गया है।

नगर आयुक्त द्वारा किए गए स्थल निरीक्षण के दौरान देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (योजना), अविनाश सिंह, कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता, नूतन राजधानी अंचल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *