Politics

दिल्ली में हो रही भाजपा प्रायोजित हिंसा के खिलाफ 27-28 फरवरी को शांति-सद्भावना मार्च- माले

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र् सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी क्रम में भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि दिल्ली हिंसा के जिम्मेवार व पूरे देश को हिंसा की आग में झोंकने की साजिश करने वाले गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे, कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी और दिल्ली में तत्काल अमन व शांति बहाल करने की मांग पर भाकपा-माले व इंसाफ मंच आगामी 27-28 फरवरी को पूरे बिहार में विरोध दिवस मनाएगी.

भाकपा माले दिल्ली में भाजपा-आरएसएस के गुंडों द्वारा दिल्ली पुलिस की खुलेआम सरपरस्ती में चल रहे हिंसक अभियान और आगजनी की कड़ी निंदा करता है.

भाजपा-आरएसएस के गुंडों द्वारा जारी इस हिंसा में कई जानें जा चुकी हैं और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, गाड़ियां, दुकानें जलाई जा चुकी हैं. लोगों की जान और आजीविका दोनों ही खतरे में हैं. बिहार के आरा के भी एक निर्दोश लड़के की मौत की खबर मिल रही है, जो वहां मिल में काम करता था.

हम इस जनसंहार, दंगे और आगजनी को उकसाने के लिए जिम्मेवार भाजपा नेता कपिल मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं. हम मांग करते हैं कि दोषियों पर फौरन कार्यवाही की जाए और शांति की बहाली की जाए.

हम मुल्क के तमाम अमन-पसंद लोगों से अपील करते हैं कि वे राजधानी में चल रही इस राज्य प्रायोजित भाजपा नीत साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. हम संविधान और नागरिकता पर हो रहे इन हमलों के खिलाफ, विभाजनकारी सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण प्रतिरोध प्रदर्शनों का समर्थन करते हैं. ये प्रदर्शन राज्य दमन और फासीवादी हिंसा के बावजूद बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं.

इन प्रदर्शनों को साम्प्रदायिक रंग देकर राजधानी की जनता को साम्प्रदायिक आधार पर बांटने की भाजपा की कोशिशों को हाल के विधानसभा चुनावों में जनता ने करारा जवाब दिया है. अपनी हार से बौखालाए मोदी-शाह अब ये कोशिश कर रहे हैं कि इन शांतिपूर्ण प्रतिरोध प्रदर्शनों के जवाब में दिल्ली की सड़कों पर खून बहाया जाए. हम ऐसे हर प्रयास का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *