Politics

CORONA पर सरकारी निर्णय से लोगों में दहशत- प्रेमचंद मिश्रा

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसी क्रम में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि कार्य मंत्रणा समिति में सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया, उसका सम्मान करते हैं लेकिन सदस्य होने के नाते हम यह महसूस करते हैं कि कई विधायी कार्य होने थे और सरकार को कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने थे। अब पता नहीं उन सवालों के जवाब लिखित में सरकार की तरफ से आते हैं या नहीं।

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सत्र स्थगित होने से विधायी कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर सतर्कता बरतनी चाहिए, इसमें दो मत नहीं लेकिन जिस तरह से बिहार में सरकारी स्तर पर निर्णय लिए गए हैं और बजट सत्र स्थगित कर दिया गया है, इससे लोगों में डर का भाव पैदा हो रहा है कि कहीं हम गंभीर महामारी में तो नहीं पड़ गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को उन उपायों पर ध्यान देना चाहिए की इस पर क्या तैयारी है।

मिश्रा ने कहा कि सरकार और अस्पताल तो भगवान भरोसे चल ही रहे हैं। इन लोगों ने जनता को भी डरा दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सावधानी हम भी चाहते हैं लेकिन लोगों को डराना कहीं से भी उचित नहीं।

बजट सत्र स्थगित करने के मामले को लेकर प्रेमचंद मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि कई काम होने थे लेकिन अब सरकार को राहत मिल गई है। कोरोना के नाम पर सरकार ने एक आवरण ओढ़ लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल या रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है फिर लोगों को डरा क्यों रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *