Politics

कैदी राज चाहिए या कानून राज, तय करे बिहार की जनता- नीरज कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) जनता दल यूनाइटेड प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव शेष है जिसमे 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जनता के बीच में जिनकी साख नहीं है वह लोग आजकल ट्विटर ललबबुआ बने हुए हैं। चिराग पासवान के पिता झोपड़ी में चिराग जलाने की बात करते थे। आप तो सोना का चम्मच लेकर दिल्ली में जन्म लेकर वहीँ रह रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हुआ विकास नजर कैसे आएगा जब आप बिहार में ही नजर नहीं आते चुनावी दौर छोड़कर।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से हम पूछना चाहते हैं कि जोर आजमाइश तो आजकल बहुत कर रहे हैं। पर जब नौकरी देने का मामला हो, टिकट देने का मामला हो, मंत्री बनाने का मामला हो या फिर विधानपरिषद बनाने का मामला हो आपका जो पारिवारिक को संस्कार रहा है वह रहा है संपत्ति के लेन-देन का।

एक उदाहरण काफी है तेजस्वी यादव, आप जो नौकरी देने की बात करते हैं। विपक्ष के नेता के नाते सरकारी नियमों के प्रावधान के तहत एक निजी सहायक रखने का आपको जब अधिकार प्राप्त हुआ तब आपने अपने कलम से किसकी नियुक्ति किया है मणी यादव की ना। हमने पहले भी उद्भेदन किया था कि मणी यादव पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का आरोप लगा हुआ है।

तेजस्वी यादव बताइए इस मामले का खुलासा हमने साल डेढ़ साल पहले किया था आखिर आज के डेट में भी अक्टूबर 2020 तक मणि यादव यादव आपके द्वारा नियुक्त जो कर्मी है, आपका निजी सहायक है वह सरकारी कोष से वेतन ले रहा है। आपको तनिक भी लज्जा नहीं लगता है, शर्म नहीं महसूस होता है कि जिसको अपने निजी सहायक बनाया है, एक नौकरी देना आपके कलम में ताकत थी। वह कर्मी नियुक्त किया जिस पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का आरोप लगा हुआ है। क्या यही रोजगार की पात्रता होगी बिहार में ?

इसलिए हम यह कहना चाहते हैं कि बिहार की जनता को यह तय करना है कि तृतीय चरण का जहां चुनाव हो रहा है उन 15 जिले में 1990 से 2005 तक 2035 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था। थारू समुदाय के लोगों सहित 25 व्यक्तियों का नरसंहार हुआ था। उनके जो सहयोगी लोग हैं आप यह बताइए की फिरौती के लिए जो अपहरण हुआ, नरसंहार हुआ क्या आज नीतीश कुमार जी के शासनकाल में किसी की हिमाकत है? नहीं न। आज कानून अपना काम करता है, नरसंहार, अपराध, फिरौती के लिए अपहरण जैसा घटनाक्रम को अंजाम देने की आज किसी की औकात नहीं है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जान लें कि जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहां 7 मेडिकल कॉलेज, 13 इंजीनियरिंग कॉलेज, 8 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 5 ए.एन. एम. स्कूल, 7 जीएनएम कॉलेज, 2 नर्सिंग कॉलेज, 10 महिला आईटीआई समेत कुल 24 आईटीआई यानी कुल 66 संस्थानों की स्थापना हुई है।

कांग्रेस पार्टी के नेता से हम पूछना चाहते हैं कि जब राजीव गांधी पैकेज बिहार के लिए अनाउंस हुआ था 52 सेक्टर में काम करना था तो आखिर काम क्यों नहीं किया गया कांग्रेस बताएं 1989 में देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने पैकेज का अनाउंसमेंट किया और उस पैकेज में पावर सेक्टर भी था उसमें जूट मिल भी था डालमियानगर कारखाने भी थे तो उस पैसे का क्या इस्तेमाल हुआ वह पैसा कहां गया।

उन्होंने कहा कि आपके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से आपको अवगत कराता हूँ। क्योंकि जो क्षेत्र नहीं घूमता है उसको ज्ञान की कमी रहती है। आपको तो गाड़ी और हेलीकाप्टर से आना है, लैंड करना है और निकल जाना है। अगर जानकारी नहीं है चिराग पासवान जी तो आपको बता देना चाहता हूँ कि इस चुनाव में तो जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भी आपको रिजेक्ट कर दिया।
केवल जमुई लोकसभा क्षेत्र में 2005 के बाद अब तक 2940.690 किलोमीटर बिजली के तार बदले गए 12304 कृषि कनेक्शन दिए गए। विद्युत डिमांड 125.64 मेगावाट है जो 2005 तक मात्र 19.25 मेगावाट था। आज जमुई लोकसभा में 3 लाख 65 हजार 181 बिजली उपभोक्ता हैं जो कि 2005 में मात्र 68 हजार 541 था।

इसके गुनाहगार तेजस्वी यादव आप हैं क्योंकि आपके राजनीति का डीएनए है महिला अपराध के लोगों को प्रतिष्ठित करना। आप क्यों नहीं हटा सकते उसको निजी सहायक के पद से ? क्यों वह सरकारी वेतन ले रहा है? क्या बिहार के नौजवानों को यही सीख देना चाहते हैं कि अपराध में जो लिप्त रहेगा उसी को आप नौकरी दीजियेगा। उद्भेदन होने के बाद भी आपको वापस नाम लेने का हिम्मत नहीं हुआ उसका मतलब क्या है?

तेजस्वी यादव यह बताएं कि क्या मजबूरी है, बताइए क्या ऐसे लोग आपको नहीं मिले थे जिन पर कोई ऐसे अपराधिक अपराधिक प्रवृत्ति के मामले नहीं हो।

चिराग पासवान आज जिसके साथ गलबहियां डाले घूम रहे हैं तो बोलने में लज्जा क्यों लगता है कि दागी तेजस्वी मेरा नेता है। हालांकि आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हर घर बिजली पहुंचा दिया गया है, और चिराग पासवान लालटेन तो बुझ गया अगर उसमें अब आप चिराग जलाने की तैयारी कर रहे थे तो चिराग की तो भूमिका ही खत्म हो गई।

जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है वहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 42 हजार 800 लाभुकों को कुल 471 करोड 11 लाख का वितरण किया गया। इसी तरह स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 1 लाख 60 हजार 717 लाभुकों को 194 करोड 52 लाख की राशि वितरित की गई है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 लाख 99 हजार 686 युवा प्रशिक्षित किये गये हैं। इन 15 जिलों में अल्पतसंख्योक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 9 बालक छात्रावास एवं 2 बालिका छात्रावास संचालित है।

तृतीय चरण के 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में
• 15 हजार 620 करोड़ 79 लाख 98 हजार की 13 हजार 476 सड़क निर्माण व मरम्मेति कार्य हुए हैं।
• 8 हजार 647 कि०मी० 877 मी० सडक का निर्माण हुआ है।
• 11 हजार 859 कि०मी० 702 मी० सडक निर्माणाधीन है। –
• 212 पुल का निर्माण हुआ है। 599 पुल निर्माणाधीन हैं।

इसकी चर्चा मै इसलिए कर रहा हूं कि हम लोगों का जो काम करने का प्रवृत्ति है वह समाज के सारे तबकों के लिए है और बिजली के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि है बिहार की। बिजली क्यों नहीं पहुंचाए थे जब कोयला खदान बिहार में था?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में कानून का राज स्थापित हुआ और पंचायती राज व्यवस्था में जो आरक्षण लागू किया है आज उसका नतीजा है कि गांव के खेत खलिहान में शांति हुई और 15 जिले जहां चुनाव हो रहा है वहां पंचायती राज संस्थाओं के तहत एससी एसटी समुदाय के 20 हजार 223 लोगों को एवं पिछड़ा वर्ग के 20738 और 61 हजार 702 महिलाओं की भागीदारी हमने सुनिश्चित किया।

राष्ट्रीय जनता दल की पूरी राजनीति गुंडों और लपटों के हवाले है। क्या रिश्ता है आपका अपराध से ? टिकट बांटने का मौका मिला तो आपने लोकसभा चुनाव के समय राजबल्लभ यादव के बैनर पोस्टर से सुसज्जित मंच पर विराजमान थे, बेउर जेल में बैठे हुए अपराधी को अपने टिकट दे दिया। भाई यह रिमोट कंट्रोल कहां चलाना चाहते हैं। क्या ऐसे लोगों से बहू बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की परिकल्पना कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *