Politics

नीतीश कुमार के चंगुल से मुक्ति चाहती है बिहार की जनता- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है। एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के चंगुल से मुक्त जाती है।

उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ आंदोलन नही किया बल्कि ढ़ाई-तीन साल पहले शिक्षा सुधार के लिए 25 सूत्री ब्लूप्रिंट दिया। अगर उसपर सरकार अमल करती तो अबतक बहुत कुछ सुधार हो गया होता। रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के चंगुल से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही मजबूत विकल्प है। हालांकि इशारों इशारों में उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी कि अब तक नहीं बनने के मामले को उठाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर महागठबंधन सत्ता में आएगी लेकिन इसके लिए महागठबंधन को समय पर कुछ निर्णय लेने होंगे, जो लोकसभा में नहीं हुआ।

इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश जी से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन 15 वर्ष बाद भी बिहार आज कहाँ खड़ा है? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारी व्यक्तिगत नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हमारी राजनीति है। उन्होंने कहा कि समता पार्टी के दौर से लेकर अब तक की राजनीति में हम सक्रिय थे और आगे भी सक्रियता बनी रहेगी। महागठबंधन की एकजुटता के साथ ही इसका दायरा बढ़ाने की हमारी कोशिश रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *