Politics

ट्रंप के साथ आई विदेशी मीडिया के जरिये हुई दिल्ली हिंसा की प्लानिंग- भाजपा

पटना (जागता हिन्दुतान) भाजपा ने दिल्ली में हुई हिंसा का ठीकरा सीधे-सीधे विदेशी मीडिया पर फोड़ा है। भाजपा के पूर्व विधायक को प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन में दिल्ली में हुआ उपद्रव सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जब भी भारत दौरे पर आते हैं तो भारत में छिपी कुछ ख़ास शक्तियाँ हमेशा ही भारत को बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करते आयी है. इस बार भी ट्रंप के आगमन पर दिल्ली में हुआ उपद्रव संयोगवश नहीं था, बल्कि पूरी सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। इनकी प्लानिंग अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आए विदेशी मीडिया के जरिए पूरे विश्व में भारत की छवि को धूमिल करना था।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को झूठा डर दिखा कर अपना राजनीतिक फायदा देखने वाले शर्जिल इमाम जैसों के विडियो को याद करें तो उन्होंने काफी पहले ही इस बात का इशारा दे दिया था। उसने अपने विडियो में उन्मादियों को दिल्ली को ब्लॉक करने की सलाह देते हुए कहा था कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मीडिया है, जिससे अधिक सुर्खियां मिलेंगी. यह सारा खेल उसी आइडिया पर किया गया था। दुर्भाग्य से कई राजनीतिक दलों और तथाकथित बुद्धिजीवियों को अपने साथ देखकर इस बार इनका मनोबल और बढ़ा हुआ था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से इनके मंसूबों पर पानी फ़ेर दिया।

राजीव रंजन ने कहा कि सीएए के मुद्दे पर अफवाह फैलाने वाले राजनीतिक दलों को इस पूरे प्रकरण से सीख लेनी चाहिए। उन्हें समझना होगा कि हर मुद्दे पर राजनीति चमकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह उन्ही के फैलाए काल्पनिक डर का असर है, जिससे देश विरोधी ताकतों को मजबूती मिल रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप के जाने के बाद अब सरकार को इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि इस घटना को हवा देने में कौन लोग शामिल थे और किसके इशारे पर काम कर रहे थे। तभी आम जनता के बीच छुपे देश विरोधी तत्वों पर लगाम कसी जा सकेगी। इसके अलावा लिबरलिज्म का लबादा ओढ़ कर एक बहुत बड़ी लॉबी खुलेआम भारत की जड़ों में मट्ठा डाल रही है। इनमें से कई विदेशों से पैसे मिलते थे, जिसे मौजूदा सरकार ने बंद करवा दिया था. सरकार को इनकी भी जांच करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *