पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है- राहुल गांधी
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) लद्दाख के गैलवान घाटी क्षेत्र मैं सीमा विवाद को लेकर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में लद्दाख मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर राहुल गांधी ने निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने कहा है कि, “पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।” उन्होंने सवाल किया है कि यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? और वे कहाँ मारे गए थे?
बता दें कि लद्दाख में चल रहे भारत चीन सीमा विवाद को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में न तो किसी ने घुसपैठ की है और न ही कोई सैनिक पोस्ट कब्जा किया है।