ऋषि कपूर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- हमेशा याद रहेगी उनके साथ बातचीत
पटना (जागता हिंदुस्तान) बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर के निधन से फिल्म जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदी सिनेमा के रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर के निधन पर शोक प्रकट किया।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत … ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वह प्रतिभा का पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनके साथ अपनी बातचीत, सोशल मीडिया पर भी, को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति को लेकर उत्साहित थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
बता दें कि दो सालों तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद गुरुवार सुबह पौने नौ बजे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। बुधवार रात सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है और इस खबर से मैं टूट चुका हूं। ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी कहा कि ऋषि हमारे बीच नहीं रहे।