TRENDING

CORONA : पीएम मोदी का वीडियो संदेश, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश दिया। पीएम ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करते हुए लोगों से आह्वान किया कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक बार फिर कहा कि मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में , गलियों में या मोहल्लों में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या बालकनी से ही इसे करना है। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी है बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दिनभर इसकी सफलता के बाद शाम को लोगों ने अति उत्साहित होकर घरों से बाहर निकलकर गलियों और मोहल्लों में ताली बजाना और थाली पीटना शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *