पीएम मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ाएं आगे
पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “ईद मुबारक! ईद-उल-फितर पर बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।”
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, “ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।”
इनके अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।
बता दें कि पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का पवित्र त्यौहार मना रहे हैं। हालांकि कोरोनावायरस लेकर जारी लॉक डाउन का असर इस पर पूरी तरह से नज़र आ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के सरकारी निर्देश का पालन करते हुए इस बार मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की गई।