CORONA : पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ की VC, कहा- ‘टीम इंडिया’ के रूप में भारत को बनाना है विजयी
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर वर्ग के लोगों से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे देशवासियों को दिए वीडियो संदेश के बाद प्रधानमंत्री ने क्रिकेट समेत अलग-अलग खेलों में देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनसे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ‘टीम इंडिया’ के रूप में भारत को विजयी बनाना है।
देश के 40 से अधिक खिलाड़ियों के साथ 1 घंटे तक चली बातचीत के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर अपने सुझाव भी रखे। खिलाड़ियों द्वारा दिए गए सुझाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से देश में नई ऊर्जा का संचार होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग के पांच सूत्री मंत्र देते हुए कहा कि लोगों का मनोबल बढ़ाने में खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, जहीर खान, युवराज सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बी साई प्रणीत, पहलवान योगेश्वर दत्त, विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अमित पंघाल, निशानेबाज मनु भाखड़ा और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भारत में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरी दुनिया में मृतकों की संख्या 50 हजार को पार कर चुकी है।